उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने आपा खो दिया। शनिवार सुबह किसान सड़क पर उतर आए और जमकर उपद्रव किया। किसानों ने जेसीबी, कार और बस में तोड़फोड़ की। 13 थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति काबू में करने का प्रयास किया तो उग्र किसानों ने पथराव कर दिया।
आदेश मिलते ही जवाब में पुलिस फोस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर किसानों को तितर-बितर किया है। पथराव में एडिशनल एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर सहित चार सिपाही घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि दो लोगों को मौके से गिरफ़्तार किया गया है, जो कानपुर निवासी हैं एवं लोगों को भड़का रहे थे। स्थानीय संवाददाता ने बताया कि प्रदर्शन में किसानो की संख्या बहुत कम है। फिलहाल जिला अधिकारी देवेंद्र पाण्डेय ने बताया है कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण व नियंत्रण में है।