एयर चीफ मार्शल बीरेन्दर सिंह धनोआ 13 सितम्बर को प्रयागराज में आयेंगे। उनके साथ श्रीमती कमलप्रीत धनोआ अध्यक्षा वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (अफवा) होंगी। एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को 1978 में भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट के रुप में कमीशन प्राप्त हुआ था। वे राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा रक्षा सेना स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पुरा छात्र हैं। वायु सेनाध्यक्ष ने भारतीय वायु सेना के सम्पूर्ण लड़ाकू विमानों की श्रृंखला में मुख्य रुप से मिग-21 में उड़ान भरी है।
अपनी सेवा काल में वे संक्रिया कमानों, संयुक्त प्रशिक्षण स्थापनाओं तथा वायु सेना मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण फील्ड तथा स्टाफ पदों पर कार्य कर चुके हैं। वायु सेनाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे सह वायु सेनाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। एयर चीफ मार्शल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वायु सेना मेडल (वी एस एम), अतिविशिष्ट सेवा मेडल (ए वी एस एम) तथा परम विशिष्ट सेवा मेडल (पी वी एस एम) से अलंकृत किया जा चुका है। 01 जनवरी 2017 को इनको भारत के राष्ट्रपति का प्रमुख मानद ए डी सी नियुक्त किया गया। एयर चीफ मार्शल वायुशक्ति तथा संयुक्त संक्रिया अभ्यासों से संबंधित विषयों के एक जिज्ञासु पाठक तथा लेखक भी हैं।
प्रयागराज के दौरे के दौरान वायु सेनाध्यक्ष, बमरौली में मार्शल राजेश कुमार ए वी एस एम वी एम, एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान की मेजवानी में आयोजित कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में मध्य वायु कमान के सभी वायु सेना स्टेशनों के कमांडर भाग लेंगे। कमांडरों को संक्रिया, अनुरक्षण एवं प्रशासनिक मामलों पर अपने दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करने तथा कमान मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेल-जोल बढ़ाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन को आयोजित किया गया है।
कमांडर सम्मेलन के समानांतर श्रीमती कमलप्रीत धनोआ, अध्यक्षा वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (अफवा) श्रीमती जया कुमार अध्यक्षा अफवा (क्षेत्रीय) के साथ परिचर्चा करेंगी तथा संगिनियो और उनके परिजनों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।