रायबरेली एथलेटिक्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतिष्ठित 88वें ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में 5 किलोमीटर दौड़ में काशी की बेटी रेवी पॉल ने पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। यही नहीं बहुमुखी प्रतिभा की धनी रेवी पाल ने 3 किलो मीटर स्टेपल चेस दौड़ में भी गोल्ड मेडल जीतकर काशी का नाम रोशन किया।
विदित हो कि रेवी पाल ने हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर रेल कारखाने में स्पोर्ट कोटा से लिपिक पद पर ज्वाइन किया है।
बचपन में ही पिता के साए से महरूम हो जाने वाली रेवी पाल ने एथलेटिक्स को अपना साथी बनाया और भारतीय खेल प्राधिकरण, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश प्राप्त किया। वहां कोच संजीव श्रीवास्तव द्वारा इन्हें उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। प्रवीण सिंह ने रेवी पाल को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।