उन्नावः हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में ब्लास्ट पर पाया गया काबू

Picture of प्रणय विक्रम सिंह

प्रणय विक्रम सिंह

@SamacharBhaarti


उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के गैस प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। एलपीजी गैस प्लांट में बृहस्पतिवार को आग लगने के दो घंटे के बाद उस पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में तीन मजदूर झुलस गए हैं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी देवेन्‍द्र कुमार पाण्‍डेय और पुलिस अधीक्षक एम पी वर्मा सहित जिले के अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।


प्रशासनिक अधिकारियों ने आसपास की फैक्ट्रियों को बंद कराने के साथ ही एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करा लिया। इस बीच, लगातार लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए जाते रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े दस बजे लगी थी जो दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा ली गई। स्थिति सामान्य हो गई है। उन्‍होंने बताया कि प्लांट से मिली जानकारी के अनुसार, टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद आग लगी थी।

दमकल कर्मियों और प्लांट के प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेवा लाल ने बताया कि एचपी गैस रिफिलिंग प्लांट में लगी आग की चपेट में आने से झुलसे सुभाषचंद्र (52), मोहम्मद गुफरान (28) तथा मोहम्मद आसिफ (22) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। इस बीच, एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था।

ऐसे लगी प्लांट में आग

बताया जा रहा है कि कैप्सूल (टैंकर) से टैंक में गैस भरी जा रही थी। उसी वक्त संभवतः एक ट्रक ने बैक करते हुए वॉल्व में टक्कर मार दी, जिससे एक वॉल्व में गड़बड़ी आ गई। 6 इंच का पाइप टूटा है उसी से गैस का रिसाव हो रहा है। प्लांट के अंदर तीन कैप्सूल टैंकरों के टायर पूरी तरह जल चुके हैं। इन टैंकरों में गैस है। इस कारण वह अपनी जगह से हिल नहीं सकते। लगभग पांच किलोमीटर के दायरे के सारे गांवों में अलर्ट जारी करने के बाद लोगों से घर खाली कराए गए।

हालात सामान्य, ट्रेनों का आवागमन चालू
जिलाधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े दस बजे लगी थी जो दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा ली गई। स्थिति सामान्य हो गई है। उन्‍होंने बताया कि प्लांट से मिली जानकारी के अनुसार, टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद आग लगी थी। आग लगने के कारण लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर और कानपुर जाने वाली गाड़ियों को सोनिक तथा अजगैन स्टेशन पर रोका गया लेकिन अब आग पर काबू पा लिए जाने के बाद यातयात को खोल दिया गया है।

 

Share this post:

READ MORE NEWS...

LIVE CRICKET SCORE

CORONA UPDATE

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

RASHIFAL

2024 Reserved Samachar Bhaarti | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail