राम मंदिर के लिए अयोध्या भेजी गई गोरक्षपीठ समेत इन दो दर्जन धर्मस्थलों की मिट्टी

Picture of प्रणय विक्रम सिंह

प्रणय विक्रम सिंह

@SamacharBhaarti


मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बहुप्रतीक्षित मंदिर का जब पांच अगस्त को शिलान्यास होगा, तब उसकी नींव का आधार ज्ञान, योग, त्याग और तपस्या से रची-बसी मिट्टी होगी। विहिप की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के ननिहाल कपिलवस्तु, योग साधना की गोरक्षपीठ गोरखपुर, भरत के त्याग की भूमि भारतभारी, देवरहा बाबा की तपोभूमि मइल और बुद्ध और महावीर की निर्वाण स्थली समेत पूर्वांचल के दो दर्जन से अधिक स्थानों की मिïट्टी अयोध्या के लिए जा रही है। बुधवार को गोरखनाथ मंदिर से मिïट्टी और अखंड धूनी की राख अयोध्या भेजी गई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रामलला की झांकी के साथ बुधवार की दोपहर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और सचिव द्वारिका तिवारी ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रो’चार के बीच राख और मिट्टी भरा ताम्र कलश उन्हें सौंपा।

इसके अलावा कुशीनगर के नौ स्थानों की मिïट्टी बुधवार को पूजन के बीच अयोध्या रवाना की गई। इसमें तीर्थकर महावीर जैन की निर्वाण स्थली पावानगर, मां कामाख्या पीठ असम की प्रतिनिधि पीठ मैनपुर कोट देवी स्थान, कुबेर प्रतिष्ठित शिव मंदिर कुबेर स्थान, सूर्य मंदिर तुर्कपट्टी, देवी पीठ खन्हवार स्थान पिपरा, विश्व कल्याण मंदिर रामकोला, सिधुआं स्थान पडरौना व प्राचीन रामजानकी मठ कसया की पवित्र मिट्टी शामिल है।

 

गांव-गांव, घर-घर में चल रही राममंदिर उत्सव की तैयारी

पांच अगस्त को श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में शिलान्यास की तैयारी जितने जोर-शोर से जारी है, बस्ती के मखौड़ा धाम क्षेत्र के निवासियों के हृदय में उल्लास की उतनी ही तीव्र हिलोर उठ रही है। हो भी क्यों न, मखौड़ाधाम वही पुण्य मख स्थान है, जिसके कारण श्रीराम हैं, वह अयोध्या है, जहां बनने वाले मंदिर से पूरे विश्व में उल्लास है। त्रेतायुग में मखौड़ा धाम में ही राजा दशरथ ने अपनी रानियों कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा के साथ यहां पुत्रेष्टि यज्ञ किया था। पुत्र की चाह में सभी नंगे पांव आए थे और यज्ञ कर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न को जन्म देने का सौभाग्य पाया था। इसीलिए कहा भी जाता है, मखस्थानं महत् पुण्यम् यत्र पुण्या मनोरमा। मनोरमा तट का यह मखौड़ा धाम श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से रोमांचित, उल्लासित और गर्वित है। यह स्थान अयोध्या से 20 किमी दूर बस्ती जिले में है।

शिलान्यास की तिथि घोषित होने के बाद से ही यहां आने वाले श्रद्धालु व साधु-संत हर्षित हैं। हर कोई पांच अगस्त के ऐतिहासिक एवं धार्मिक मुहूर्त का साक्षी बनना चाहता है। गांव के हर घर में रोज राम नाम कीर्तन हो रहा है। यज्ञ और दीपोत्सव की तैयारी चल रही है। मखौड़ा धाम स्थित रामजानकी मंदिर से जुड़े राम नरायन दास, राम कृष्णदास, छोटूदास, ननकदास, अभिजीत दास, परशुराम पांडेय का कहना है कि संत समाज के लिए इससे बड़ा दिन क्या होगा, जब श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होगा। यह पांच सौ वर्ष लंबे संघर्ष की सुखद जीत है।

Share this post:

READ MORE NEWS...

LIVE CRICKET SCORE

CORONA UPDATE

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

RASHIFAL

2024 Reserved Samachar Bhaarti | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail