जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह अपने परिणामदायक कार्यशैली के लिये जाने जाते हैं। आज वह बाराबंकी में मजीठा माईनर नहर में सिल्ट्सफाई कार्य का शुभारंभ करने के लिये गये। लेकिन उस वक्त सभी लोग हैरतजदा हो गये जब मंत्री जी ने खुद फावड़ा लेकर सफाई प्रारम्भ कर दी।
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वो भी अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों का शुभारंभ व निरीक्षण करें।